गुमला : गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर बिंदोरा कि एक नन्ही सी बच्ची ने देर शाम 1 रुपये का सिक्का खा लिया जिससे उसके गले में सिक्का फंस गया, जिसके बाद सांस लेने की तकलीफ होने पर परिजनों ने तत्काल नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं सदर अस्पताल गुमला पहुंचने पर डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए तत्काल रिम्स रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार चैनपुर बंदोरा निवासी रवि टोप्पो का ढाई वर्षीय पुत्री प्रीति टोप्पो देर शाम पैसे से खेल रही थी तभी अचानक 1 रूपये का सिक्का उसने निगल लिया जहां सिक्का गले में जा फंसा।