बिरसा भूमि लाइव
बजाज की पल्सर सीरीज की सबसे पावरफुल मोटरसाइकल इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में अपना सबसे धांसू प्रोडक्ट 3 मई को लॉन्च करने जा रही है। जिसका नाम पल्सर एनएस400 हो सकता है। कहा जा रहा है कि 400 सीसी मोटरसाइकल सेगमेंट में बजाज पल्सर एनएस400 सबसे किफायती विकल्पों में से एक हो सकती है और इसका मुकाबला हार्ली डेविडसन एक्स440, रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 समेत अन्य पॉपुलर मोटरसाइकल से होगा। चलिए, आपको आगामी पल्सर एनएस400 के बारें में बताते हैं।
आपको बता दें की बजाज ऑटो ने अब तक अपनी सबसे पावरफुल पल्सर बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन जितनी भी जानकारियां सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक बजाज पल्सर NS400 में डोमिनार 400 वाला ही 373 सीसी का लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक DTS-Fi इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि लगभग 40 बीएचपी की पावर और 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप असिस्ट क्लच मिल सकता है। बजाज की आगामी पल्सर एनएस400 की माइलेज 47 किलोमीटर प्रति लीटर तक की हो सकती है।
बजाज पल्सर एनएस400 के संभावित स्पेसिफिकेशंस और लुक-फीचर्स के बारे में बताएं तो इसमें एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स, स्प्लिट सीट, स्प्लिट ग्रैब रेल, दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गियर इंडिकेटर, नैविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट समेत कई और खूबियां देखने को मिल सकती है, जो इसे अपने सेगमेंट की खास बाइक बना सकती है।
आपको बता दें कि बजाज की इस दमदार बाइक की अनुमानित शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये के आसपास रह सकती है। भारतीय बाजार में पल्सर सीरीज की 125 सीसी से लेकर 250 सीसी तक का बाइक के जरिये ग्राहकों को बेहतरीन विकल्प देने वाली बजाज ऑटो अब 400 सीसी सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने की तैयारी में है और इसमें पल्सर एनएस400 को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, ये तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा।