21 C
Kolkata
Thursday, November 13, 2025

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) क्लर्क भर्ती-2025 में पदों की संख्या 10,277 से बढ़कर 13,533

बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। IBPS ने क्लर्क भर्ती-2025 (CRP-CSA XV) के लिए घोषित रिक्तियों की संख्या 10,277 से बढ़ाकर 13,533 कर दी है।
इस प्रकार लगभग 3,200 से ज्यादा नए पद जोड़े गए हैं, जिससे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बेहतर अवसर मिलेंगे।
राज्यवार देखा जाए तो उदाहरण के लिए: उत्तर प्रदेश में पद बढ़कर 2,346 हो गए हैं जबकि पहले संख्या 1,315 थी। बिहार में यह बढ़कर 748 हो गई है।
चयन प्रक्रिया दो प्रमुख चरणों में होगी — प्रीलिम्स और मेन्स। प्रीलिम्स परीक्षा 4-5 अक्टूबर 2025 को आयोजित हो चुकी है, और अब परिणाम तथा मेन्स की दिशा में आगे तैयारी जारी है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,851FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles