बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। IBPS ने क्लर्क भर्ती-2025 (CRP-CSA XV) के लिए घोषित रिक्तियों की संख्या 10,277 से बढ़ाकर 13,533 कर दी है।
इस प्रकार लगभग 3,200 से ज्यादा नए पद जोड़े गए हैं, जिससे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बेहतर अवसर मिलेंगे।
राज्यवार देखा जाए तो उदाहरण के लिए: उत्तर प्रदेश में पद बढ़कर 2,346 हो गए हैं जबकि पहले संख्या 1,315 थी। बिहार में यह बढ़कर 748 हो गई है।
चयन प्रक्रिया दो प्रमुख चरणों में होगी — प्रीलिम्स और मेन्स। प्रीलिम्स परीक्षा 4-5 अक्टूबर 2025 को आयोजित हो चुकी है, और अब परिणाम तथा मेन्स की दिशा में आगे तैयारी जारी है।


