बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर पुलिस ने गुरुवार को मुख्यालय के विभिन्न जगहों पर अवैध महुआ शराब को पकड़ने के उद्देश्य से छापेमारी की है। इस दौरान कई घरों से जावा महुआ व महुवा शराब को जब्त कर उसे मौके पर नष्ट किया गया। इसके अलावा शराब विक्रेताओं को सख्त चेतावनी देते हुए आगे से शराब ना बनाने की हिदायत दी गई।
बताते चलें कि चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में आए दिन शराब के कारण सड़क दुघर्टनाएं होती हैं। विशेषकर युवा वर्ग शराब के लत में पड़ता जा रहा है ये काफी चिंताजनक बात है। खासकर गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दिन अवैध महुआ शराब की धलड़े से बिक्री की जाती है। ग्रामीण क्षेत्र से बाजार करने आए लोग इसका काफी मात्रा में सेवन करते हैं जिसके कारण गुरुवार के दिन क्षेत्र में अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिलती है।
इस संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि अवैध रूप से कर रहे महुआ शराब की बिक्री को बंद करें नहीं तो ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि महुवा शराब की बिक्री बंद करने को लेकर के लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।