कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को श्रद्धांजलि देने के लिए मांडर में बना मानव श्रृंखला

बिरसा भूमि लाइव

रांची : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की अंतिम यात्रा मांडर के मिशन अस्पताल से रांची के पुरुलिया रोड के लिए 10.30 बजे शुरू हुई। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की गई हैं। इसको लेकर संत अलोइस चर्च की हजारों धर्म बहनें, हॉस्पिटल की नर्सें और स्कूल के छात्र-छात्राओं कार्डिनल की फोटो की तख्तियां लेकर खड़े हैं।

शप हाउस के सहायक धर्माध्यक्ष थियोडोर मरकेहेनस और पद्म सिमोन उरांव भी कार्डिनल टोप्पो की अंतिम विदाई देने के लिए पहुंच गये हैं। इस पूरी अंतिम यात्रा के दौरान मानव श्रृंखला बनायी गयी। वहीं अंतिम यात्रा की अगुवाई 500 से अधिक बाइक और कार करेंगे। किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए मांडर में वनवे रूट किया गया है।

कान्टेंट लिवेंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक फादर जार्ज के अनुसार तसय कार्यक्रम के अनुसार अंतिम यात्रा 10.30 बजे मांडर से निकली जो विभिन्न जगहों से होते हुए एक बजे कटहल मोड़, दो बजे सुजाता चौक और 2.30 बजे पुरुलिया रोड पहुंचेगी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles