बिरसा भूमि लाइव
गुमला : उत्कल ब्राह्मण परिषद की गुमला शाखा का होली मिलन समारोह 5 मार्च को संध्या पॉच बजे से समाज के पालकोट रोड़ स्थित उत्कल पॉईंट में मनाया जायेगा। इस बाबत जानकारी देते हुए परिषद की गुमला शाखा के सचिव चितरंजन मिश्र ने बताया कि समारोह के प्रारंभ में मंचीय कार्यक्रम पश्चात उत्कलीय संस्कृति के अनुरूप होली खेली जायेगी।
रात्रि नौ बजे से समाज के लोग लजीज व्यजनों का लुत्फ उठायेंगे।उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होने की अपील की है। श्री मिश्रा ने कहा कि होली आपसी भाईचारा एवं बुराई पर अच्छाई का पर्व है इस पर आपसी सद्भावना मेल मिलाप का पर्व है। इसीलिए उत्कल समाज होली पर विशेष रूप से मनाता है।