7 मार्च को प्रातः काल 4:30 बजे होलिका दहन होगा
रांची: होली के अवसर पर मारवाड़ी सहायक समिति के तत्वधान में संपूर्ण मारवाड़ी समाज का होली मिलन समारोह 8 मार्च को मारवाड़ी भवन में आयोजित किया गया है। जिसकी तैयारियां जोरों पर है, होली मिलन समारोह के संयोजक का दायित्व सज्जन पाड़िया को दिया गया है।
मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया, सचिव कौशल राजगढ़िया एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने संयुक्त रूप से बताया कि 6 मार्च को डांडा रोपण कार्यक्रम प्रातः 10:00 से अपराह्न 4:00 तक होगा। तथा 7 मार्च को प्रातः काल 4:30 बजे होलिका दहन का कार्यक्रम होगा। होलिका दहन बाजार टांड़ एवं बकरी बाजार मे होगा, होलिका दहन कार्यक्रम का संयोजक पवन पोद्दार, शिव सरावगी, केदार अग्रवाल एवं रमेश अग्रवाल को बनाया गया है। आठ मार्च को होली मिलन समारोह मारवाड़ी भवन में अपराह्न 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा।
होली मिलन समारोह का सामूहिक विधिवत उद्घाटन मारवाड़ी समाज से संबंधित सभी संस्थाओं के अध्यक्ष एवं मंत्री संयुक्त रूप से करेंगे। होली मिलन समारोह में रंगारंग आकर्षक राजस्थानी नृत्य के कार्यक्रम के साथ-साथ अबीर- गुलाल, ठंडाई संग स्वादिष्ट एवं लजीज अल्पाहार के आनंद के साथ बुजुर्गों एवं बच्चों को आशीष एवं अपनों का मिलन का कार्यक्रम होगा। होली मिलन समारोह में समाज के करीब 2000 से भी अधिक लोग कार्यक्रम का आनंद लेंगे।