बिरसा भूमि लाइव
- 8 मार्च होली के दिन निकाली जाएगी होली की टोली
रांची: बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा होली के कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर आज 28 फरवरी, मंगलवार को सुबह 10:00 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी में एक बैठक बुलाई गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि 8 मार्च, होली के दिन सुबह 10:00 बजे गुरुद्वारा मंदिर चौक से होली की टोली निकाली जाएगी,जिसमें समाज के सभी लोग रंग अबीर लगाकर गाजे-बाजे के साथ कॉलोनी की विभिन्न गलियों का भ्रमण करते हुए एक दूसरे को होली की बधाई देंगे। यह टोली गुरुद्वारा-मंदिर चौक से आरंभ होकर सुशील गेरा, नंदकिशोर अरोड़ा, गोपाल दास सरदाना, सुभाष मिढ़ा, ओमप्रकाश बरेजा, राधाकृष्ण तलेजा, नरेश पपनेजा, हरविंदर सिंह बेदी, मुकेश बजाज, द्वारकादास मुंजाल, होलाराम तेहरी के चौक चौराहे से होकर विवेकानंद अस्पताल होते हुए वापस गुरुद्वारा मंदिर पहुंचकर दोपहर 1:00 बजे विसर्जित हो जाएगी।
संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा 12, मार्च रविवार को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित दयाल बाग में संध्या 6:30 बजे से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ गीत संगीत का कार्यक्रम होगा और मिमिक्री आर्टिस्ट भी होंगे। संस्था द्वारा खानपान के स्टॉल भी लगा जाएंगे।
बैठक में डॉ सतीश मिढ़ा, लक्ष्मण दास मिढ़ा, ललित किंगर, अश्विनी सुखीजा, किशोर पपनेजा, कंवलजीत मिढ़ा, हरीश नागपाल, मुकेश बजाज, मोहन खीरबाट, जितेंद्र मुंजाल, रवि नागपाल, मनीषा मिढ़ा, मधु मक्कड़, कमलेश मिढ़ा, कंचन सुखीजा समेत अन्य उपस्थित थे।