प्रिंस वर्मा
- बेटा ओमकार प्रसाद (नमन) के जन्मदिन पर जरूरतमंद महिलाओं के बीच किया गया साड़ी का वितरण
रामगढ़ : गोला की समाजसेवी आरती प्रसाद ने अपने पुत्र ओमकार प्रसाद (नमन) का जन्मदिन बिल्कुल अनोखे तरीके से मनाया। समाजसेवी आरती प्रसाद ने बेटा के जन्मदिन के अवसर पर महादेव मंडा गोला में केक काटकर खुशी मनाई। समाजसेवी आरती प्रसाद ने अपने पुत्र ओमकार और पुत्री वैष्णवी के साथ मिलकर दर्जनों ग्रामीण महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया। सभी ग्रामीणों ने ओमकार को अपना आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मौके पर समाजसेवी आरती प्रसाद ने कहा कि सभी लोग अपने पुत्र का जन्मदिन बड़े बड़े होटलो य घर मे मनाते हैं। हमेशा से मेरा सोच रहा हैं कि अपने बच्चों का जन्मदिन धार्मिक स्थल में मनाएं, ताकि जरूरतमंद लोगों का इस खास अवसर पर मदद करने का सौभाग्य प्राप्त हो।
मौके पर गुड़िया देवी, गौरी देवी, प्रकाश गोस्वामी, रितेश नायक, राहुल कुशवाहा, अरूण दांगी, हिमांशु प्रसाद, दशरथ महतो, मंगल नायक, सोनम देवी, रेशमी देवी, संज्योती देवी, पूनम देवी, नेहा देवी, सरला देवी, उषा देवी, शोभा देवी, मीरा देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।