बिरसा भूमि लाइव
- एचईसी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की आमसभा
रांची: एचईसी मुख्यालय पर सोमवार को दोपहर एक बजे एचईसी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में आमसभा की गई। आमसभा में सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने भाग लिया। आमसभा की अध्यक्षता कृष्ण मोहन सिंह ने करते हुए कहा कि रांची सांसद संजय सेठ एवं भाजपा नेता विनय जयसवाल को संयुक्त मोर्चा की ओर से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने एचईसी को बचाने के लिए भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे एवं भारी उद्योग संयुक्त सचिव विजय मित्तल, प्रधान सचिव निखिल गजराज एवं एचईसी प्रभारी सीएमडी नलिन सिंघल से सार्थक पहल करवाया, जिससे एचईसी एक बार फिर अपने पटरी पर वापस लौटेगी।
आमसभा में रमा शंकर प्रसाद ने दिल्ली में हुई वार्ता को मजदूरों के बीच रखा और कहा कि जल्द ही हम मजदूर भाइयों का वेतन भुगतान होगा और अन्य विषय पर प्रबंधन एवं सरकार पर दवा बनवा कर पहल करने की बात कही। हरेंद्र प्रसाद ने कहा कि कर्मचारी और अधिकारी काम करने का माहौल बनाएं और उत्पादन करने पर ध्यान दें। एमपी रामचंद्रन ने कहा कि सरकार जो पहल कर रही है, उसमें थोड़ा समय लग सकता है तब तक हम सबको कारखाने के अंदर काम शुरू करना चाहिए तभी कारखाना बचाया जा सकता है।
राम कुमार नायक ने कर्मचारियों के बीच दिल्ली में हुई वार्ता को बताते हुए कहा कि एचईसी चलाने के लिए सरकार सार्थक पहल कर रही है वह जल्द ही हम सबों को दिखेगी। एसजे मुखर्जी ने कर्मचारियों के बीच अपनी बातों को रखते हुए कहा कि लंबे समय से कारखाने के अंदर काम नहीं होने से दिन प्रतिदिन हालात बिगड़ती जा रही है। कर्मचारियों से अनुरोध करते है कि काम शुरू किया जाए, तभी एचईसी बचेगा।
गिरीश चौहान ने कहा कि कर्मचारियों का वेतन भुगतान जल्द हो और कारखाने के अंदर काम जल्द शुरू करवाया जाए। सनी सिंह ने सांसद संजय सेठ एवं भाजपा नेता विनय जायसवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे की जो भी रणनीति होगी उनसे सहयोग की अपेक्षा करते हैं। साथ ही साथ भवन सिंह ने सभी बातों को रखते हुए कर्मचारियों और अधिकारियों को काम पर लौटने की अपील किया।
प्रकाश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर उपस्थित जीतू लोहरा, विकास तिवारी, विमल महली, लालदेव सिंह, राज कुमार साही, सुनील कुमार, तरुण कुमार रामेंद्र कुशवाह, चिराग बारला, दीपक कुमार, संजय सिन्हा एवं सैकड़ों मजदूर उपस्थित थे।