बिरसा भूमि लाइव
रांची : हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचईसी) कर्मियों ने गुरुवार को बकाये वेतन की मांग और लाठीचार्ज के विरोध में काम बंद कर दिया है। कर्मियों ने प्रोजेक्ट भवन जाने वाले सड़क को भी जाम कर दिया है। रास्ता बंद करने की वजह से वहां गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है। मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। पुलिस कर्मियों को समझा रही है, और सड़क से हटने को कह रही है। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। एचईसी कर्मियों के प्लांट बंद रखने के आह्वान को लेकर मुख्यालय में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि एचईसी कर्मी गत बुधवार को लंबित वेतन की मांग को लेकर एचएमडीपी एडीएम बिल्डिंग में धरना दे रहे थे। इसके बाद प्रबंधन ने सीआईएसएफ जवानों को बल प्रयोग करने का आदेश दिया। इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने उन पर बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया था। इसमें कई घायल हो गए थे।