गुमला के चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया

बिरसा भूमि लाइव

  • आयुष्मान भारत कार्ड का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हम लोगों का लक्ष्य

गुमला : चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगों के उपचार के लिए बनाए गए 18 स्टॉल में 435 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराया ।साथ ही स्वास्थ्य मेले में आए ग्रामीणों को चिकित्सकों द्वारा स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी दी गई। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह, सीओ गौतम कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपशिखा किंडो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। साथ ही सभी ने स्वास्थ्य मेले में लगे विभिन्न स्टॉल का अवलोकन कर जानकारी ली।

इस दौरान उपस्थित लाभुकों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई एवं दवा उपलब्ध कराया गय। जिसमें स्वास्थ्य जांच के दौरान यक्ष्मा रोग, शिशु रोग, किशोरी स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, नेत्र रोग, दंत रोग, टीबी, कुष्ठ, मलेरिया, डायबिटीज, आदि विभिन्न रोगों की जांच की गई। विशेषकर इस मेले में एलिपैथिक, होमियोपैथिक, आयुर्वेदिक एवं योग से संबंधित स्टॉल के अलावे विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे। इस अवसर उपस्थित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार प्रसार करने एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने पर बल दिया।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर शिशिर कुमार सिंह ने कहा कि चैनपुर के ग्रामीण के बेहतर सुविधा के लिए प्रखंड प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है सभी प्रकार के बीमारियों को विशेषज्ञ के टीम द्वारा जांच कर कर उन्हें दवा एवं उचित सुझाव दिया जा रहा है ताकि चैनपुर प्रखंडवासी स्वस्थ एवं निरोग रहकर बेहतर कार्य कर सके।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles