बिरसा भूमि लाइव
रांची: मेडिका सुपर स्पेशियाल्टी हाॅस्पीटल रांची एंव जुडको के संयुक्त तत्तावधान मे चिकितसकीय जांच शिविर जुडको सम्मेलन कक्ष मे आयोजित किया गया। शनिवार को लगे इस जांच शिविर जुडको के कर्मचारी, अधिकारी एवं उनके परिवार के सदस्यों का शुगर, वजन, ब्लडप्रेशर और आक्सीजन लेवल की जांच की गयी। जिनकी जांच में कुछ समस्या पायी, उन्हें बेहतर चिकित्सा की सलाह दी गयी।
जांच शिविर में जुडको के महाप्रबंधक( पेयजलापूर्ति ) एसएस सेनगुप्ता, उप परियोजना निदेशक उत्कर्ष मिश्र और उप महाप्रबंधक अलोक मंडल के आलावा अन्य कई अधिकारियो ने हेल्थ चेकअप कराया।