बिरसा भूमि लाइव
हजारीबाग : जिले के बड़कागांव-हजारीबाग रोड स्थित बुढ़ाना मोड़ के पास शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। मोड़ के पास त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड की कोयला ढोने वाली हाइवा (जेएच 02 बीके 6864) और राजस्थान से टाइल्स लेकर आने वाली टेलर (आरजे 19 जीएफ 5413) के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे हाइवा 100 मीटर पीछे एक पहाड़ी से भी टकरा गयी। हाइवा का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया, जबकि टेलर पलट गया। टेलर भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण टेलर में बैठे मजदूर तिलेश्वर रजक (40) की मौके पर मौत हो गई। जबकि दोनों वाहन के चालक और टेलर में बैठी आठ महिलाएं भी घायल हो गई है।
घायलों का इलाज बड़कागांव अस्पताल और हजारीबाग सदर अस्पताल में किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। इधर दोनों वाहन के चालकों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल बड़कागांव थाना से चार किलोमीटर दूर है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा तेज गति से हजारीबाग की ओर जा रही थी। टेलर हजारीबाग की ओर से बड़कागांव की ओर जा रही थी। इसी दौरान बुढ़ना घाटी मोड़ के पास वाहनों को मोड़ने के दौरान दोनों वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई।