23.1 C
Ranchi
Saturday, March 25, 2023

हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन गरपोस स्टेशन पर रुकेगी

बिरसा भूमि लाइव

रांची : ट्रेन संख्या 18451/18452 हटिया-पुरी–हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन का दक्षिण पूर्व रेल्वे के चक्रधरपुर मण्डल के अंतर्गत गरपोस स्टेशन पर दिनांक 19/03/2023 से 6 महीने के लिए प्रयोगिक तौर पर ठहराव दिया गया है।

ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन का गरपोस स्टेशन पर आगमन 20:03 बजे एवं प्रस्थान 20:05 बजे होगा तथा ट्रेन संख्या 18452 पुरी–हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन का गरपोस स्टेशन पर आगमन 06:16 बजे एवं प्रस्थान 06:18 बजे होगा।

ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच की सुविधा

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन संख्या 18603/18604 रांची–गोड्डा–रांची एक्सप्रेस ट्रेन में अस्थायी रूप से 6 महीनों के लिए अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है।

ट्रेन संख्या 18603 रांची–गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 21/03/2023 से दिनांक 19/09/2023 तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 02 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

ट्रेन संख्या 18604 गोड्डा–रांची एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 22/03/2023 से दिनांक 20/09/2023 तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 02 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

 

 

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles