बिरसा भूमि लाइव
- सुरेश अलबेला, अरुण जैमिनी श्रोताओं को अपनी कविता से गुदगुदायेंगे
रांची: कवि सम्मेलन आयोजन समिति के तत्वावधान में मारवाड़ी भवन में छह मार्च को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कवि सम्मेलन में ख्याति प्राप्त अंतरराष्ट्रीय कवि सुरेश अलबेला, अरुण जैमिनी, विनीत चौहान, राव अजातशत्रु, केसर देव मारवाड़ी, एवं कवियत्री गौरी मिश्रा हास्य रस, वीर रस एवं श्रृंगार रस की कविता प्रस्तुत कर दर्शकों को हंसी के ठहाके की बौछार के साथ-साथ तीखे वाण व्यंग का मधुर संगम पेश करेंगे। यह जानकारी समिति के मुख्य संयोजक ललित कुमार पोद्दार ने शनिवार को अग्रसेन भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम रात 9:30 बजे से बजे से प्रारंभ होगा। प्रवेश नि:शुल्क है। उन्होंने कहा कि हास्य कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि महावीर प्रसाद सोमानी तथा कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता पुनीत पोद्दार होंगे।
3000 लोगों की बैठने की व्यवस्था, प्रवेश निःशुल्क : समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि कवि सम्मेलन में 3000 लोगों का बैठने की व्यवस्था की गई है। महिलाओं के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था की गई है। कवि सम्मेलन का प्रवेश निःशुल्क है तथा कवि सम्मेलन का लुफ्त उठाने के लिए आयोजन स्थल पर कुर्सियां की विशेष व्यवस्था पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर की गई है। दर्शकों के लिए एलईडी भी मैदान में लगाए जाएंगे। पेयजल जलपान एवं ठंडाई का विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने हास्य कवि सम्मेलन मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने तथा लुफ्त उठाने की अपील की है। संवाददाता सम्मेलन को समिति के सचिव पवन पोद्दार, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, अशोक नारसरिया, कमल कुमार जैन ने आदि मौजूद थे।
इस आयोजन को सफल बनाने मे समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन, सचिव पवन पोद्दार, मुख्य संयोजक ललित कुमार पोद्दार, पवन कुमार शर्मा, मनोज बजाज, अशोक कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, अनूप कुमार अग्रवाल, कमल कुमार जैन, किशोर कुमार मंत्री, पुनीत अग्रवाल, पुनीत पोद्दार, रतन कुमार मोर, राजेश भरतिया एवं संजय सर्राफ सहित अन्य सदस्य पूर्ण योगदान दे रहे हैं।