बॉलीवुड की आगामी फिल्म ‘हक’ के स्टार कास्ट व बजट से जुड़ी खबरें सामने आई हैं, जिनमें मुख्य कलाकारों की मोटी-मोटी फीस और प्रोडक्शन खर्च का खुलासा हुआ है।
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे इमरान हाशमी को कथित तौर पर फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये फीस दी गई है।
जबकि लीड अभिनेत्री यामी गौतम को उनके किरदार के लिए लगभग 7 करोड़ रुपये मिले हैं, जो इमरान की फीस का लगभग आधा है।
अभिनेत्री शीबा चड्ढा को इस फिल्म में उनकी भूमिका के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये फीस मिली है।
फिल्म से बॉलीवुड में पदार्पण कर रही वर्तिका सिंह की फीस सार्वजनिक नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि मेकर्स ने उन्हें प्रमुख रोल में रखा है।
निर्माताओं के अनुसार, इस फिल्म का अनुमानित बजट लगभग 80 करोड़ रुपये है।
यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है और इसका विषय ऐतिहासिक सूचना-वाली घटना यानी 1985 के शाह बानो मामला से प्रेरित है।
कलाकारों की फीस व बजट को देखकर यह कहा जा सकता है कि मेकर्स फिल्म की वृहद स्तर पर सफलता की उम्मीद कर रहे हैं।


