लोकप्रिया भजन गायक Hansraj Raghuwanshi को गंभीर सुरक्षा खतरों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत में बताया गया है कि उज्जैन (मध्य प्रदेश) निवासी एक व्यक्ति द्वारा Hansraj और उनके परिवार को ₹15 लाख की फिरौती देने की मांग की गई। उक्त व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर Lawrence Bishnoi तथा Goldy Brar से संबंधी बताकर धमकियाँ दीं।
शिकायत के अनुसार आरोपी ने पहले Hansraj और उनके करीबियों का भरोसा जीत लिया। शादी-समारोह में शामिल होकर, खुद को गायक का “छोटा भाई” बताकर सोशल मीडिया पर झूठे संबंध स्थापित किये। इसके बाद उसने गायक की टीम के मोबाइल नंबर हासिल कर उनसे लगातार संपर्क किया।
जब Hansraj ने आरोपी को सोशल मीडिया से अनफॉलो किया और उससे दूरी बनाई, तो आरोपी का व्यवहार आक्रामक हो गया। उसने फोन, व्हाट्सएप पर उन्हें व उनके परिवार को जान से मरने की धमकियाँ देना शुरू कर दीं।
इस मामले में Hansraj की ओर से आरोपी के खिलाफ उज्जैन मुख्यालय में एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत में विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की गई है — जिसमें जान लेने की धमकी, साइबर अपराध व ठगी की प्रविष्टियाँ शामिल हैं।
यह घटना मनोरंजन-जगत के लिए चेतावनी का संदेश है कि सेलिब्रिटीज को भी सोशल-मीडिया व व्यक्तिगत सुरक्षा में सतर्क रहना होगा। इस मामले में अब पुलिस द्वारा CDR जांच, सोशल मीडिया ट्रेस व आरोपी की पहचान पर कार्रवाई की जा रही है।


