बिरसा भूमि लाइव
गुमला : शनिवार को गुमला पुलिस ने सीलम बाईपास रोड से पांच बावरियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा उसके पास से 1लाख 10 हजार रुपये नगद पुलिस ने बरामद किया। इसके साथ ताश की गड्डी, बोरा दरी इत्यादि बरामद किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार व्यक्तियों में अजय कुमार गुप्ता, गोविंद कुमार साहू, सुधीर खड़िया, अनिल कुमार साहू एवं शैलेश उरांव शामिल है।
इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुमला के एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि गुमला जिले में लगातार अवैध तरीके से जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी। इस शिकायत पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया। जिसमें यह सफलता अर्जित हुई है श्री लाल ने बताया कि जुआरियों एवं नजरियों के विरुद्ध गुमला पुलिस लगातार अभियान चलाते रहेगी।