बिरसा भूमि लाइव
गुमला : जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में कुरूमगढ़ पुलिस ने जेजेएमपी संगठन के नक्सली बहुरा मुंडा, गांव कुटवां, थाना कुरुमगढ़ को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के भागलपुर कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के सकसरी गांव के महुआ टोंगरी पहाड़ में छुपा कर रखा गया एक देसी कट्टा और 315 बोर की दो कारतूस भी बरामद किया गया।
गुमला में जेजेएमपी नक्सली गिरफ्तार होने को लेकर कुरूमगढ़ थाना में गुरुवार को पत्रकार वार्ता में चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का सक्रिय उग्रवादी बहुरा मुंडा जशपुर जिले के भागलपुर कॉलोनी में छुपा हुआ है। सूचना पर पुलिस निरीक्षक चैनपुर अंचल के नेतृत्व में कुरुमगढ़ थाना और रायडीह थाना की पुलिस ने जशपुर जिले के भागलपुर कॉलोनी में छापेमारी की।