गुमला : लायंस क्लब ने स्वच्छता अभियान चलाया

बिरसा भूमि लाइव

गुमला : लायंस क्लब गुमला के द्वारा आज सदर अस्पताल में स्वच्छता दिवस के तहत स्वच्छ भारत अभियान के उपलक्ष्य में साफ-सफाई के विषय मे जागरूक किया गया, साथ ही क्लब के सदस्यों के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर, झाड़ू किया गया। मौके पर अध्यक्ष शंकर लाल जाजोदिया द्वारा कहा गया कि सभी लोगों को खुद की सफाई करनी चाहिए। साफ-सुथरा रखेंगे तो मच्छर कम होंगे अभी कई तरह के मच्छर है, साफ-सफाई से ही डेंगू, मलेरिया सहित अन्य तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है।

उन्होंने कहा लायंस क्लब गुमला द्वारा 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक जिला गवर्नर के निर्देश अनुसार कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। लायंस क्लब का मुख्य लक्ष्य सेवा कार्य है। वहीं मौके पर सचिव अशोक जायसवाल, कोषाध्यक्ष गुलाबचंद प्रसाद लायंस, मुरली मनोहर प्रसाद, शिव लाल, सत्येंद्र कुमार, अशोक आनंद, राजलक्ष्मी, विशाल प्रसाद, किरण जयसवाल, अनुराधा प्रसाद, सरस्वती देवी इत्यादि उपस्थित थे। इसकी जानकारी पीआरओ हेमंत कुमार ने दी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles