बिरसा भूमि लाइव
- ग्रामीणों के अनुसार दो माह पूर्व पिता ने भी आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली थी
- ग्रामीणों के अनुसार आर्थिक तंगी होने के कारण मृतक सुभाष उरांव की मानसिक स्थिति धीरे-धीरे खराब होने लगी थी जिसके कारण मृतक ने इतना बड़ा कदम उठाया
- मामले की जांच में जुटी घाघरा पुलिस
गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के चपका जामुन टंगरा निवासी सुभाष उरांव 22 वर्ष ने खैपड़ैल घर मे लगे कंडी के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर ली। उसके छोटे भाई सीरी उरांव ने बताया कि सुभाष का कमरा अलग है शुक्रवार की रात कब घर आया कोई नही देखा। शनिवार को सुबह जब सीरी सुभाष के कमरे में गया तो देखा कि वह कंडी के सहारे लटक रहा है। इसकी जानकारी घाघरा पुलिस को दी गई।
सीरी ने बताया कि सुभाष का मानसिक स्थिति सही नही था और वह मोटिया का काम करता था और उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नही थी। मृतक सुभाष सहित वह चार भाई था और दो महीने पूर्व मृतक के पिता फूलदेव उरांव ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घाघरा पुलिस मौके पर पहुच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गुमला भेज दिया।