बिरसा भूमि लाइव
गुमला : भरनो चट्टी मुख्य मार्ग पर रविवार की शाम को महुवाटोली के समीप ऑटो और बाइक की टक्कर के बाद ऑटो पलटने से 2 लोगो की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।भरनो अस्पताल में इलाज के बाद 4 लोगो को रिम्स रेफर किया गया है। मृतकों में समसेरा करंजटोली निवासी बाइक चालक युवक मोहन उरांव और ऑटो सवार सिलाफ़री निवासी वृद्ध भोदा साहू शामिल है। जबकि घायलों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं।