26.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

सांसद संजय सेठ के आवास पर खुब उड़े गुलाल, छुटे हंसी के गुब्बारे

बिरसा भूमि लाइव

रांची: सांसद संजय सेठ के आवास पर होली के शुभ अवसर पर अन्न होली मिलन सह हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस होली मिलन समारोह में देश के प्रसिद्ध हास्य कवि राव अजातशत्रु, केसर देव मारवाड़ी, गौरी मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति दी। कवि सम्मेलन के पूर्व स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश की गई सांसद सेठ के द्वारा आयोजित इस होली मिलन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोच को आगे बढ़ाते हुए मोटे अनाज को बढ़ावा देने हेतु मोटे अनाज के स्वादिष्ट झारखंडी ट्रेडीशनल फूड बाजरा की खीर मरुआ की पूरी, गुलगुला, पिठा बाजरे की स्वादिष्ट खिचड़ी, आए अतिथियों के बीच वितरण किया गया। आए अतिथियों ने सांसद संजय सेठ के साथ खूब अबीर गुलाल एवं फूलों की होली खेली तथा एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

समारोह में भाजपा प्रदेश के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश के अध्यक्ष सह राज्यसभा के सांसद दीपक प्रकाश, राज्य सभा सांसद आदित्य साहू, मेयर आशा लकडा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, रांची के विधायक सीपी सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, विधायक नवीन जयसवाल, विधायक समरी लाल, केके गुप्ता सहित रांची के झारखंड थोक विक्रेता संघ, फेडरेशन झारखंड ऑफ कॉमर्स, मारवाड़ी युवा मंच, श्री महेश्वरी सभा, मारवाड़ी सहायक समिति, ओम श्री साईं सेवा मंडल, अग्रवाल सभा, तेरापंथी समाज, श्री ब्राह्मण सभा, श्री ट्रक मालिक एसोसिएशन, श्री महावीर मंडल रांची, श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति सहित रांची के सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठन एवं रांची के सभी गणमान्य लोग शामिल हुए। मंच का संचालन हास्य कवि सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने की।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles