सिद्धार्थ पाण्डेय
जमशेदपुर : सेल की किरीबुरु लौह अयस्क खदान के मुख्य गेट के पास शुक्रवार की सुबह ग्रेडर मशीन जलकर खाक हो गया। उक्त मशीन की कीमत करोड़ों में है। घटना के संबंध में सूत्रों ने बताया कि उक्त ग्रेडर मशीन को सूरज लाल नामक सेलकर्मी चला रहा था। पिछले कुछ दिनों से जारी निरंतर भारी वर्षा की वजह से खदान के अंदर की कच्ची सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई थी। इसी खराब व गड्ढे में तब्दील सड़क को समतल करने का कार्य किया जा रहा था।
जब ग्रेडर मशीन खदान के प्रवेश गेट के समीप की सड़क को समतल कर रही थी, उसी दौरान इसमें अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी। सेल कर्मी चालक सूरज लाल ने वाहन से कूद अपने आप को बचाया। इसके बाद गेट पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने आग बुझाने वाला यंत्र फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने में सफलता पाई। बताया जा रहा है कि ग्रेडर का मेंटेनेंस नहीं होना घटना का कारण है।