बिहार के गोपालगंज जिले का चर्चित अपराधी सुरेश यादव पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गोलीबारी की घटना में मौत हो गया। यह वारदात मंगलवार की रात हावड़ा जिले के संध्या बाजार क्षेत्र में हुई, जहाँ गोली मारकर उसे सरेआम मौत के घाट उतार दिया गया।
पुलिस ने बताया कि सुरेश यादव पिछले कई वर्षों से हत्या, रंगदारी, अपहरण, और अन्य गंभीर अपराधों में आरोपी था। गोपालगंज पुलिस सहित राज्य की कानून-व्यवस्था एजेंसियाँ उसकी तलाश में थीं। बताया गया है कि वह कोलकाता में छिपकर रह रहा था।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक बाइक सवार दो अपराधियों ने अचानक फायरिंग की। गोली लगने पर सुरेश यादव गंभीर रूप से घायल हुआ और तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीद बयानों को कब्जे में लिया है। अधिकारी आरोपियों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में तेजी ला रहे हैं। गोपालगंज पुलिस ने हावड़ा पुलिस के साथ मिलकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुमान हैं कि यह हत्या गिरोह के बीच आपसी मतभेद या पुराने दुश्मनियों की साज़िश हो सकती है। आगे की पूछताछ और फोरेंसिक जांच से ही इस हत्या के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ सकेगी।