26 C
Kolkata
Tuesday, October 14, 2025

भारत में $15 अरब का निवेश — गुगल बनाएगा विशाखापत्तनम में एआई हब, पिचाई ने पीएम मोदी को जानकारी दी

नई दिल्ली: टेक दिग्गज गूगल ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह आने वाले पांच वर्षों में भारत में $15 अरब का निवेश करेगा और इसके तहत विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में एक बड़ा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) हब स्थापित करेगा। यह गूगल का अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा AI हब होगा।

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस परियोजना की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी और कहा कि इस हब में गीगावॉट स्तर की डेटा सेंटर क्षमता, एक नया अंतरराष्ट्रीय समुद्री केबल गेटवे और बड़ी ऊर्जा अवसंरचना शामिल होगी।

गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने बताया कि इस हब से न सिर्फ भारत बल्कि एशिया एवं अन्य क्षेत्रों में AI नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इसे “अमेरिका के बाहर निवेश की सबसे बड़ी AI पहल” बताया।

इस परियोजना के लिए गूगल ने अडानी समूह की कंपनी AdaniConneX और एयरटेल को साझीदार बनाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस AI हब से भारत में लगभग 1 लाख से अधिक नौकरियों का सृजन हो सकता है और यह देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा सकता है।

इस कदम को भारत में AI और डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,851FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles