17.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

वार्डन को हटाने के विरोध में छात्राएं अनशन पर बैठी

रणधीर नीधि

गुमला : गुमला कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय के करीब 350 छात्रा वार्डन के हटाने के विरोध में अनशन पर बैठ गई है। छात्रा का कहना है कि वार्डन शांति कुमारी को प्रशासन ने गलत रूप से हटाया है । छात्राओं का मांग है कि वार्डन शांति कुमारी को फिर से बहाल किया जाए। ज्ञात हो कि कस्तूरबा गांधी आवासीय उच्च विद्यालय के एक छात्रा उर्मिला कुमारी गर्भवती होकर 2 फरवरी को एक बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने जांच टीम बनाकर वार्डन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वार्डन शांति कुमारी कल शाम हटा दिया।

इसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय के सभी छात्रा आज सुबह से ही गेट बंद कर अनशन पर बैठ गई है सभी तरह के पठन-पाठन सहित सभी कार्यों को बहिष्कार कर दिया है। किसी को अंदर नहीं आने दिया दे रहा है ।
इधर सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के जिला शिक्षा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत कई पदाधिकारी छात्राओं से वार्ता के लिए आया मगर छात्राएं अपने मांग पर अड़ी हुई है।

उन्हें वार्ता के लिए अंदर घुसने नहीं दे रहे। छात्राओं का कहना है कि डीसी आकर वार्ता करें एवं बर्खास्त वार्डन शांति कुमारी को फिर से बहाल करें। छात्राओं का कहना है कि वार्डन शांति कुमारी का किसी प्रकार का कोई गलती नहीं है उन्हें बेवजह हटाया गया है। वह निर्दोष है। जब तक वार्डन शांति कुमारी को फिर से बहाल नहीं किया जाता है वह अनशन पर बैठी रहेगी। इधर छात्राओं के इस कदम के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मची हुई है । मान मनोबल जारी है लेकिन छात्राएं अपनी मांग पर अड़ी है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles