बिरसा भूमि लाइव
गिरिडीह : पुलवामा में शनिवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में शहीद हुए गिरिडीह के 28 वर्षीय शहीद जवान अजय राय का शव वायु सेना के हेलीकॉप्टर से रविवार को रांची हवाई अड्डा पहुंचा। यहां से शहीद जवान के पार्थिव शरीर को सेना की गाड़ी से गिरिडीह के देवरी लाया गया। गांव के मुक्तिधाम में उनके पार्थिव शरीर को उनके बड़े भाई मनोज राय ने मुखाग्नि दी। इस दौरान सैनिकों ने हवाई फायरिंग कर शहीद को अंतिम सलामी दी।
रांची से गिरिडीह आने के क्रम में भारत माता के इस वीर सपूत के पार्थिव शरीर का काफिला बगोदर से गुजरते हुए जमुआ पहुंचा। इस दौरान 20 हजार से अधिक की भीड़ भी देवरी के लिए चल पड़ी। हर युवक के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा था और भारत माता के जयकारे से पूरा रास्ता गूंजता रहा। शहीद जवान अजय राय पर लोगों को गर्व था। जिस किसी ने सुना कि देवरी के वीर सपूत का पार्थिव शरीर रहा है वे ढेंगाडीह गांव में जुटने शुरू हो गये।
रांची सीआरपीएफ 135 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट सुभाष चन्द्र के नेतृत्व में जवानों ने परम्परागत रिवाज के तहत तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर को कांधा देते हुए सम्मान के साथ वाहन से नीचे उतारा और घर तक पहुंचाया। पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ मुकेश महतो, भाजपा नेता दिनेश यादव, विनय शर्मा समेत काफी संख्या में नेता और अधिकारी पहुंचे थे।