बिरसा भूमि लाइव
गिरिडीह : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से बराकर नदी बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान की गई। मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से तीन-तीन लाख रुपये का चेक दिया गया। सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने मंगलवार को चेक सौंपा। उल्लेखनीय है कि विगत पांच अगस्त की रात को रांची से गिरिडीह आ रही बाबा सम्राट बस पुल से नीचे नदी में जा गिरी थी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य घायल हुए थे।
इससे पहले गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने चारों मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार के आपदा राहत कोष से एक-एक लाख का भुगतान करवाया था। अब इस घटना में घायल हुए लोगों को सहायता राशि का भुगतान किया जाना है। विधायक सुदीप कुमार ने बताया कि सभी 14 घायलों को 25-25 हजार का भुगतान शीघ्र किया जायेगा। राशि राज्य सरकार ने भेज दी है।