गिरिडीह : नकली नोट के कारोबारी के घर एटीएस की छापेमारी

बिरसा भूमि लाइव

गिरिडीह : झारखंड एटीएस की टीम ने फेक करेंसी को लेकर गिरिडीह में छापेमारी की। टीम ने रविवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित चपुआडीह पंचायत के मुंडहरी गांव में मो जफरुल अंसारी के घर में छापेमारी की। छापेमारी में नोट गिनने की चार मशीनें जब्त की गयीं। हालांकि, जफरुल भागने में सफल रहा।

एटीएस को यह सूचना मिली थी कि बेंगाबाद के मुंडहरी गांव से नकली नोट का धंधा चल रहा है। इस सूचना पर देर रात एटीएस की टीम वहां पहुंची। एटीएस ने गिरिडीह के एसपी से बात की। एटीएस ने गिरिडीह पुलिस के सहयोग से जफरुल अंसारी के घर में रविवार को छापेमारी की। छापेमारी में जफरुल के घर से नोट गिनने की मशीन बरामद की गयी।

हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही जफरुल फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि जफरुल का संबंध पश्चिम बंगाल से भी है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में उसके साथी है। यहीं से यह नोट डबल करने के कारोबार से जुड़ा और लोगों को झांसे देकर नोट डबल करने लगा।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles