बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार की बैठक मंगलवार को प्रखंड प्रमुख ओलिवा कांता कुजूर के अध्यक्षता में की गई। बैठक में पारा शिक्षकों के मानदेय वृद्धि एवं लंबे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित पारा शिक्षकों को कार्यमुक्त करने एवं वैसे पारा शिक्षक जिनका शैक्षणिक प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं हुआ है अविलंब कराने का निर्देश दिया गया अन्यथा कार्रवाई किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह, बीईओ ओलिमा सलोमी जोजो, बीपीओ सतेंद्र कुमार, सीआरपी स्याम कुमार साहू, संतोष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।