बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला): चैनपुर प्रखंड मुख्यालय मे प्रस्तावित 50 बेड का अनुमंडल अस्पताल की जमीन को लेकर जमीन मालिकों एवं ग्रामीणों के साथ आम सभा की गई। जिसमे सभी लोगों के साथ बैठक कर अस्पताल के लिए जमीन देने पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने सर्व सहमति से चैनपुर में अनुमंडल अस्पताल बनाए के लिए जमीन देने का निर्णय लिया। वही जमीन मालिकों ने अपनी जमीन देने के एवज में जमीन दाता को सरकार की तरफ से एक सदस्य को नौकरी तथा मुवावजा देने का प्रस्ताव रखा।
मौके पर उपस्थित चैनपुर मुखिया सोभा देवी एवं थाना प्रभारी आसुतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारे चैनपुर के लिए ये यह बहुत सुनहरा अवसर हैं जो यहां अनुमंडल स्तरीय अस्पताल बनने जा रहा है इस अस्पताल के बनने से क्षेत्र सहित जारी तथा डुमरी प्रखंड क्षेत्र के लोगो को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी वही इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान नारायण बैगा, जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा, रामपुर मुखिया दीपक टोप्पो, नवीन कुजूर, वाल्टर कुजूर, पात्रिक कुजूर, हेमलता कुजूर, भारती देवी, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।