30.1 C
Ranchi
Sunday, April 2, 2023

बसंत मेले में गणगौर सिंधारा उत्सव मना

बिरसा भूमि लाइव

रांची: अग्रसेन भवन में मारवाड़ी महिला मंच की ओर से लगाये गये तीन दिवसीय बसंत मेले के दूसरे दिन शुक्रवार को गणगौर सिंधारा उत्सव मनाया गया। समिति की सदस्य के द्वारा फैंसी ड्रेस एवं गेम का आयोजन किया गया । जिसमें काफी सदस्यों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मैं भाग लिया। फैंसी ड्रेस की जज रांची की आशा किरण एवं रजनी सिंह जी थी। गणगौर के गाने पर महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाए।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरिता अग्रवाल जी, द्वितीय ललिता नर्सरिया, तीसरे स्थान पर बबीता नर्सरिय चतुर्थ स्थान प्रीति पोद्दार रही। बहनों ने आज जमकर खरीदारी की मेला आज पूरी तरह से सफल रहा। मेले को सफल बनाने में रूपा अग्रवाल, अलका सरावगी, गीता डालमिया, नैना मोर, मंजू लोहिया, बबीता नर्सरिया, मंजू केडिया, अनु पोद्दार, वीणा मोदी, सीमा टाटिया समेत अन्य लोगों का सहयोग रहा।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles