बिरसा भूमि लाइव
- सभी कार्यों में सबसे पहले श्री गणेश के नाम से ही शुरुआत किया जाता है
गुमला : घाघरा थाना चौक में 4 दिवसीय गणेश चतुर्थी पुजा का उद्घाटन मंगलवार को जिप सदस्य सतवंती देवी घाघरा का सीओ प्रणव ऋतुराज, भाजपा नेता अशोक उरांव के द्वारा फीताकाट कर किया गया। जानकारी के अनुसार थान चौक घाघरा में दो साल से उक्त गणेश चतुर्थी का पुजा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जिला परिषद सदस्य सतवंती देवी ने कहा आस्था एवं भक्ति के साथ सभी शुभ कार्य में श्री गणेश के नाम से शुरुआत किया जाता है।
आज से शुरू होकर उक्त आयोजन 4 दिनो तक चलेगा और मुर्ति विसर्जन के साथ यह आस्था और भक्ति का गणेश चतुर्थी का पुजा संपन्न होगा। समिति के लोग प्रशांत गुप्ता दीपक गुप्ता सत्यम गुप्ता टिंकू गुप्ता निलय कसेरा एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। गणेश पूजा समिति थाना चौक घाघरा की ओर से लगातार तीन दिनों तक शाम में आरती के बाद से लंगर की भी व्यवस्था की गई है