बिरसा भूमि लाइव
रांची : मंगलवार को रांची के चौड़ी बस्ती में सीसीएल द्वारा एक ‘ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर’ का आयोजन किया गया। इस शिविर में काफी संख्या में ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाकर इस शिविर का लाभ उठाया। ज्ञात हो कि इस शिविर में 146 ग्रामीणों के रक्तचाप (हाइपरटेंशन) तथा मधुमेह (डायबिटिज) की नि:शुल्क जांच की गई।
ज्ञातव्य हो कि सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद के कुशल निर्देशन में अपने हितधारकों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निदान हेतु समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करती रहती है। इससे सीसीएल के कमांड क्षेत्रों और आस-पास के ग्रामीणों को काफी लाभ होता है। सीसीएल के इस प्रयास को ग्रामीणों द्वारा खूब सराहा गया।
इस अवसर पर डॉ. सुमन सिंह, डॉ. अरूणा हेंब्रोम, डॉ. मयूरी भट्टाचार्य, डॉ. अनिता होरो, डॉ रंजू मेहता सहित गांधीनगर अस्पताल के अन्य चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।