बिरसा भूमि लाइव
रांची : शुक्रवार को भीठा बस्ती, कांके रोड, रांची में सीसीएल द्वारा नि:शुल्क एनीमिया (खून की कमी) स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञों द्वारा 180 ग्रामीणों को जांच एवं चिकीत्सीय परामर्श दिया गया। शिविर में विशेषकर हिमोग्लोबिन, ब्लड सुगर, हाईपरटेंशन का नि:शुल्क जांच की गयी जिसमें मधुमेह के 16 और एनीमिया के 80 मरीज मिले।
शिविर के सफल आयोजन में सीएमएस, डॉ. सुमन सिंह, सीएमओ इंचार्ज (सीएसआर), डॉ. अरूणा हेम्ब्रोम, डॉ. प्रीती तीग्गा, डॉ. प्रियंका झा, कमलेश पंडित, मुन्ना कुमार सिंह, मो. नजिर, हरमन खलको एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ग्रामीणों ने इस स्वास्थ्य शिविर पर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त किया और इस आयोजन के लिए सीसीएल को धन्यवाद दिया।