पलामू के नौडीहा गांव में बम फटने से तीन बच्चे सहित चार की मौत, तीन जख्मी

बिरसा भूमि लाइव

पलामू : लोकसभ चुनाव की पूर्व संध्या पर जिले के मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत नौडीहा गांव में बम फटा, जिससे तीन बच्चे सहित चार की मौत हो गई। मृतकों में इश्तियाक अंसारी और उसका बेटा मजीद अंसारी, हजरत अंसारी का पुत्र शाहिद अंसारी, अकबर अंसारी का पुत्र वारिस अंसारी शामिल है।

इश्तियाक अंसारी एक पुत्र शहादत, पुत्री अफसाना एवं रुखसाना दोनों जख्मी है। मरने वालों में बाप बेटे भी शामिल है। एक ही परिवार के भाई बहन तीन लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एमआरएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती किया गया है। उनके शरीर पर कई जगह जख्म हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। डीएसपी मणिभूषण प्रसाद ने एमआरएमसीएच पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बच्चों की मौत से उनके परिजनों में चीख पुकार मची हुई है।

नौडीहा गांव से आए ग्रामीणों ने बताया कि इश्तियाक अंसारी कबाड़ खरीदने का काम करता था। रविवार को भी उसने कई जगह से कबाड़ खरीदा था और अपने घर लाया था। सामान लाने के बाद घर पर उतार रहा था। इसी क्रम में अचानक धमाका हुआ और इश्तियाक के चिथड़े उड़ गए, जबकि उसके बच्चों समेत आसपास के बच्चे जख्मी हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फाइबर प्लास्टिक के कनेक्शन पाइप में बम था और इसकी जानकारी इश्तियाक को नहीं थी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles