24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

तपोवन मंदिर एवं आसपास के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास 21 मार्च को

बिरसा भूमि लाइव

  • सीएम हेमंत सोरेन विधिविधान और समारोहपूर्वक रखेंगे विकास कार्य की आधारशिला
  • 14.67 करोड़ की लागत से 7000 वर्गमीटर एरिया का होगा विकास

रांची: ऐतिहासिक एवं प्राचीन रामभक्त हनुमान तपोवन मंदिर एवं आसपास के क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास 21 मार्च को किया जायेगा. जुडको के क्रियान्वन मे होने वाले सौंदर्यीकरण कार्य की आधारशिला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधिविधान के साथ रखेंगे. लगभग 7000 वर्गमीटर क्षेत्र के विकास पर 14.67 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

सौंदर्यीकरण के कार्य के तहत कडरू साइड वाले पुल को डबल लेन बनाया जायेगा. पुल के दोनो ओर हरमू नदी के किनारे 100- 100 मीटर सीमेंट से ढाल कर मार्ग बनाया जायेगा. बायी ओर नदी के उपर के रास्ते को भविष्य मे आगे बढाकर तिवारी बेचर पेट्रोल पंप के पास निकाला जायेगा. यह मंदिर के लिए नया वैकल्पिक मार्ग हो जायेगा. फिलहाल यह मार्ग मंदिर के बगल ओर पीछे बनने वाले पार्क तक ही रहेगा. इस मार्ग से लोग पार्क मे आना जाना कर पायेंगे. मंदिर और आसपास के सौंदर्यीकरण का एक यह भी उद्देश्य है लोग रामनवमी के अलावा वर्षभर हरियली के वातावरण में यहा सुकून के पल गुजार सके. पार्क फूल, पौधों और वृक्ष से परिपूर्ण रहेगा.

मंदिर परिसर के सामने वर्तमान के मैदान का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा. मैदान की मिट्टी को नरम बनाया जायेगा ताकि बच्चे खेल सकें और झंडाधारी श्रद्धालु सुगमता से आ जा सकें. निवारणपुर की ओर आनेवाली सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. इस सड़क के किनारे वाली दिवार पर स्थानीय चित्रकारी की जायेगी जिससे आस्था और प्रगाढ हो सके.

निवारणपुर, कडरू मार्ग एवं पुल के पास एक एक तोरणद्वार बनेंगे. मंदिर एवं मैदान के उपर से गुजर रहे विभिन्न तारों को अंडर ग्राउंड किया जायेगा.

मैदान एवं पार्क मे गजीबो, बेंच एवं पत्थर के भी बैठने का बेंच लगाया जायेगा. पूजन सामग्री, पेयजल, जूता स्टैंल और सूचना केंद्र के लिए कियोस्क भी बनाया जायेगा.

 

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles