राहुल कुमार
बीजेपी की सरकार नरेंद्र मोदी की पूरी कैबिनेट टीम अहंकार में डूबी हुई है : सुखदेव भगत
चैनपुर (गुमला) : लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत बुधवार को टांगीनाथ धाम से पूजा कर लौटने के दौरान चैनपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सुखदेव भगत का चैनपुर में जोरदार स्वागत किया। सुखदेव भगत कार्यकर्ताओं के साथ चैनपुर के अल्बर्ट एक्का के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज कारगिल दिवस है परमवीर अल्बर्ट एक्का के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए हम सभी जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सावन के माह में पवित्र धार्मिक स्थल बाबा टांगीनाथ धाम में पूजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि लैंड सर्वे को लेकर डुमरी में कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई। उन्होंने टांगीनाथ मोड़ से टांगीनाथ धाम तक खराब सड़क पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार तीन बार सांसद रहे सुदर्शन भगत उनके गृह क्षेत्र में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल टांगीनाथ धाम तक सड़क का जो हाल है व भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने टांगीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को रुलाने वाला है।
उन्होंने कहा कि मैंने मंत्री महोदय से बात की है और कहा कि टांगीनाथ धाम तक जो सड़क जीर्ण शीर्ण अवस्था में है उसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द हो। साथ ही टांगीनाथ धाम में माताओं बहनों के लिए बना शौचालय अधूरा पड़ा हुआ है जिससे टांगीनाथ धाम पूजा अर्चना करने पहुंचे माताओं बहनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है उन्होंने तत्काल जिला परिषद से बात कर टांगीनाथ धाम के अर्ध निर्मित शौचालय का निर्माण अभिलंब पूर्ण करने की बात कही ताकि जो हमारी माता बहने पूजा करने टांगीनाथ धाम आते हैं उनको परेशानी झेलनी ना पड़े।
कुरुन्द मोड़ से महुआडांड़ तक बनने वाली सड़क में घटिया निर्माण व घटिया सामग्री का उपयोग को लेकर भी नाराजगी जताई। साथी निर्माण कार्य करा रहे कंपनी के साइड मैनेजर से बात कर सड़क निर्माण कार्य में क्वालिटी से कंप्रोमाइज नहीं करने की बात कही उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में पुराने चिप्स को ही डाला जा रहा है ऐसे में यह सड़क ज्यादा दिनों तक नहीं चल पायेगा और फिर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। अपनी मांगों को लेकर ब्लॉक कर कार्यकर्ताओं पर एफ आई आर होना प्रजातांत्रिक तरीकों का हनन हो रहा है गठबंधन की सरकार में जन कल्याणकारी योजनाओं में कोताही नौकरशाही यहां नहीं चलेगा। यही हाल रहा तो हम यहां आएंगे जन समस्याओं को लेकर अपनी बातों को रखेंगे धरना प्रदर्शन की स्थिति होगी तो धरना प्रदर्शन भी करेंगे।
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की पूरी कैबिनेट अहंकार में डूबी हुई है। जिस प्रकार मणिपुर में हत्याएं हो रही है मानवाधिकार का हनन हो रहा है महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है लोकतंत्र की हत्या हो रही है उसके बारे में वह चिंतित नहीं है। लेकिन जो गठबंधन की सरकार बन रही है इंडियन डेवलपमेंट एलाइंस जो बनी है उसकी तुलना वो ईस्ट इंडिया मुजाहिद्दीन से कर रहे हैं। वो गठबंधन से डरे हुए हैं। उनके मन में गलत प्रवृत्ति की चीजें हैं इसीलिए उनको गलत ही नजर आएगा। उन्होंने कहा कि आज हमारा जो रिलायंस से वह संविधान की रक्षा के लिए है लोकतंत्र की रक्षा के लिए है संसदीय परंपराओं से चले इसके लिए है। मोदी जी कहीं ना कहीं हिटलर शाही बढ़े हुए हैं। मगर 2024 में उनकी सत्ता जाने वाली है। मौके पर काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण मौजूद थे।