बिरसा भूमि लाइव
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने गिरिडीह के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में झामुमो के महासचिव विनोद कुमार पांडे ने शनिवार को पत्र जारी कर कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान जयप्रकाश वर्मा ने कोडरमा सीट से नामांकन कर महागठबंधन धर्म के विपरीत कार्य किया है। पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर जयप्रकाश वर्मा को पार्टी के सदस्यता से निलंबित किया गया है।