बिरसा भूमि लाइव
रांची : झारखंड हाई कोर्ट में बरियातू के बड़गाई अंचल की 8.86 एकड़ जमीन घोटाले के आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को जमानत अर्जी दाखिल की। हाई कोर्ट में दाखिल जमानत अर्जी में हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनके ऊपर जमीन कब्जे का जो आरोप लगा है वह बेबुनियाद है।
हेमंत सोरेन में जमानत अर्जी में कहा है कि बड़गाई की 8.86 एकड़ जमीन भूइहरि जमीन है, जो ट्रांसफर नहीं की जा सकती। इसका मालिकाना हक उनके पास नहीं है और इस पर उनके कब्जे की बात भी गलत है। ईडी के पास इस संबंध में कोई दस्तावेज भी नहीं है। जमीन पर अवैध कब्जा पीएमएलए में शेड्यूल ऑफेंस में नहीं आता है। यह मामला प्रेडिकेट ऑफिस का भी नहीं है। प्रेडिकेट ऑफिस के लिए धन की उत्पत्ति होनी चाहिए थी, जो नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन बड़गाई अंचल की जमीन घोटाले के आरोप में 31 जनवरी से जेल में बंद हैं। मामले में ईडी ने जांच पूरी करते हुए 30 मार्च को हेमंत सोरेन सहित पांच के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली थी। रांची की पीएमएलए कोर्ट ने पूर्व में उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।