बिरसा भूमि लाइव
रांची: श्री रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाने हेतु श्री राम वानर सेना की वार्षिक बैठक प्रधान कार्यालय श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मेन रोड रांची में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता लंकेश सिंह एवं संचालन पवन कुमार झा ने किया। बैठक में वर्ष 2022-23 के आय-व्यय का ब्यौरा महासचिव पवन झा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसहमति से पारित किया गया। साथ ही वर्ष 2023-24 श्री रामनवमी महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे लंकेश सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य झांकी प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। वहीं, बैठक में पुरानी कमिटी को भंग कर नई कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया गया।
कमेटी में संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा, राजीव चटर्जी, हरिनारायण सिंह, ऋषिनाथ शाहदेव, संजय सहाय, सूरजभान सिंह, किशोर साहू, अध्यक्ष लंकेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मंटू लाला, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, सतीश पांडेय, अखिलेश राय, बबलू सिंह, महासचिव पवन कुमार झा, सचिव अविनाश सिंह, सतेंद्र रजक, मिंटू सिंह, सूरज पांडेय, चंदन गुप्ता, संगठन मंत्री सुदामा सिंह, शिव जी, राणा रणवीर, नीरज पांडेय सहित 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में ओमकार दास त्यागी, वीरू दास, लाल दास सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे ।