बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर के परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में वन विभाग ने मंगलवार को 74वां वन महोत्सव दिवस मनाया। इस मौके पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि गुमला डीएफओ अहमद बेलाल अनवर द्वारा कॉलेज परिसर में शहीद लांस नायक अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, वहीं जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा एवं जेएमएम जिला उपाध्यक्ष सुशील दीपक मिंज ने भी माल्यार्पण किया।
वन महोत्सव का शुभारंभ वन प्रमंडल पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया मुख्य अतिथि डीएफओ अहमद बेलाल अनवर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में आदिवासियों और जंगल के बीच गहरा नाता रहा है उस गहरे रिश्ते को हमें फिर से याद करने की जरूरत है ताकि जंगल, आदिवासी कल्चर और झारखंड की पहचान बरकरार रह सके।
उन्होंने वन की महत्ता को बतलाते हुए इसे बचाने के लिए सबों को शपथ दिलाई और कहा कि हर मौके पर कुछ वृक्ष अवश्य लगाएं वन विभाग के नर्सरी में पौधे मुफ्त दिए जाते हैं उन्होंने कहा कि पेड़ों को ना काटे जंगल काटने के कारण ही आज जंगली हाथियों का प्रकोप बढ़ रहा है। वही इस कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा, कॉलेज के प्राचार्य इनोसेंट कुजूर, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष सुशील दीपक मींज सहित कई लोगों ने संबोधित किया एवं छात्रों को वन की महत्ता बताते हुए इसे सुरक्षित रखने एवं पेड़ लगाने को लेकर जागरूक किया।
इससे पूर्व कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य गान कर अतिथियों का स्वागत किया गया एवं उपहार स्वरूप एक एक पौधा दिया। कार्यक्रम के उपरांत डीएफओ, जिला परिषद सदस्य, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष, कॉलेज के प्राचार्य सहित सभी लोगों एवं सभी विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से आरएफओ गुमला, चैनपुर पंचायत की मुखिया शोभा देवी, कातिंग मुखिया मधुरा मींज, कॉलेज के प्रोफेसर, वनकर्मी सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।