बिरसा भूमि लाइव
रांची : चारा घोटाले का 27 साल पुराना और अंतिम मामला (कांड संख्या आरसी 48 ए/96) में एक सितंबर को 36 अभियुक्तों की सजा पर सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश विशाल श्रीवास्तव की अदालत में सुनवाई होगी। मामला डोरंडा कोषागार से 36.59 करोड़ के अवैध निकासी से जुड़ा हुआ है। इसके पहले 28 अगस्त इस मामले में सुनवाई हुई थी।