बिरसा भूमि लाइव
2 घंटे के अंदर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने पांचों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के देवकी गांव में शादी समारोह से वापस लौट रही नबालिक युवती के साथ गैंगरेप के पांच अभियुक्तों को पुलिस ने दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में घाघरा थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि घाघरा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह से वापस लौट रही युवती को तीन युवक नवीन उरांव उम्र 19 वर्ष ग्राम डहु टोली देवाकी, बिंदेश्वर उरांव 19 वर्ष लक्ष्मी उरांव और दो नबालिक लड़के चारों ग्राम देवाकी शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रही नाबालिक युवती को रोककर सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया।
घटना की सूचना मिलते ही घाघरा थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल पांचों अभियुक्तों देवाकी ग्राम से गिरफ्तार दो नाबालिग को बाल सुधार गृह एवं तीन अभियुक्तों को गुमला जेल भेज दिया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी यस आई अभिषेक कुमार महिला एसआई जयश्री मींस एएसआई गणेश चौड़े हवलदार जयनंदन राय आरक्षी बैजू रजक रामअवतार साहू दधम हेमरोम एवं सद्दाम हुसैन शामिल थे।