28.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

पांच दिवसीय रंग रंगीलो श्री श्याम अमृत महोत्सव 28 फरवरी से चार मार्च तक

बिरसा भूमि लाइव

रांची: श्री श्याम मित्र मंडल का फाल्गुन उत्सव 28 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगा। श्री श्याम मित्र मंडल का 51वां स्थापना दिवस सह फाल्गुन उत्सव हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। उत्सव को लेकर वृहद रूप से पिछले एक महीना से तैयारियां चल रही है। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी व महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित इस महोत्सव के लिए मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू को संयोजक मनोनीत करके विभिन्न समितियों का गठन किया जा रहा है। इस क्रम में मंदिर स्थित कार्यालय में रोजाना महोत्सव संबंधित समीक्षा एवं तैयारियां हेतु बैठक चल रही है।

इस पंच दिवसीय फाल्गुन उत्सव में देश एवं स्थानीय विभिन्न कलाकारों को बुलाया गया है। पांच दिवसीय रंग रंगीलो श्री श्याम अमृत महोत्सव 28 फरवरी मंगलवार को श्री गणेश पूजन ध्वज स्थापना एवं 39वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा से हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में प्रारंभ होगा। इस दिन धनबाद से पंकज मोदी एवं पंकज सांवरिया श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ करने पधार रहे हैं।

एक मार्च को निकलेगी निशान शोभायात्रा : वहीं, एक मार्च को भव्य ध्वजा शोभायात्रा निशान दोपहर एक बजे हरमू रोड से स्थित मारवाड़ी भवन से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में निशान यात्रा का समापन होगा। इस भव्य निशान यात्रा में प्रसिद्ध भजन गायक गौरव पारीक पंकज सांवरिया पंकज मोदी एवं स्थानीय कलाकार अपने सुमधुर भजनों से बाबा श्याम को रीझाएंगे। शोभायात्रा में सभी देवी देवताओं के बैनर विशेष झांकी, ताशा, ढोल, नगाड़ा बैंड व बाबा की नयनाभिराम झांकी एवं 700 से ज्यादा भक्त जो बाबा श्री श्याम का निशान लेकर चलेंगे। ध्वजा यात्रा में बाबा श्याम को अति प्रिय इत्र की वर्षा भी की जाएगी जो कि विशेष रूप से जयपुर राजस्थान से मंगवाई जा रही है तथा वहां के ही कलाकारों एवं कारीगरों द्वारा इसकी वर्षा की जाएगी। शोभा यात्रा का समापन बाबा श्याम की निशान महाआरती के साथ हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में समापन होगा।

दो मार्च को श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का सुबह 11 बजे से नृत्य नाटिका के साथ कोलकाता के प्रसिद्ध पाठ वाचक संदीप सुल्तानिया और उनकी टीम की के द्वारा दरबार में 500 भक्तों के साथ सस्वर संगीतमय पाठ करवाया जाएगा। प्रसिद्ध पाठ वाचक संदीप सुल्तानिया ने अब तक देश विदेश में 800 से ज्यादा अखंड ज्योति पाठ करवा चुके हैं। तीन मार्च को बाबा की बड़ी एकादशी के अवसर पर जयपुर के प्रसिद्ध भजन गायक प्रमोद त्रिपाठी अपनी टीम के साथ बाबा श्याम को रिझाने आ रहे हैं। इसी रात चक्रधरपुर से अमित शीतल शर्मा भी दरबार में हाजिरी लगाएंगे।

फाल्गुन एकादशी के शुभ अवसर पर बाबा का दरबार कोलकाता के कारीगर द्वारा सजाया जाएगा । इस दिन बाबा को 56 भोग भी लगाया जाएगा। दिनांक 4 मार्च शनिवार को बाबा की बड़ी द्वादशी की ज्योत प्रातः 9:15 बजे से प्रारंभ होगी। बाबा श्याम को अति प्रिय खीर चूरमा का भोग लगेगा एवं 52 वा श्री श्याम भंडारा भी आयोजित होगा । जो कि बाबा के भोग लगने के बाद से समस्त दिन भक्तों के लिए चलेगा।

संध्या छह से श्री श्याम संघ रांची द्वारा दरबार में सुमधुर भजनों का गायन किया जाएगा। और रात्रि में श्याम मित्र मंडल का फागुन रंग रंगीलो अमृत महोत्सव महाआरती के साथ समापन होगा इस पंच दिवसीय फागन उत्सव में प्रतिदिन बाबा को महाभोग सवामणी भोग चढ़ाएं जाएंगे एवम विशेष रूप से बाबा के मेवा भोग एवं छप्पन भोग का भोग लगेगा। उपरोक्त सभी जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles