बिरसा भूमि लाइव
रांची: श्री श्याम मित्र मंडल के 51वां स्थापना दिवस पर आयोजित पंच दिवसीय रंग रंगीलो श्री श्याम अमृत महोत्सव के अंतिम दिवस पर शनिवार को विभिन्न भव्य आयोजन हुआ। श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री ने बताया कि प्रातः 5:30 बजे बाबा की मंगल आरती करके बाल भोग लगाया गया। इसके बाद बड़ी द्वादशी अनोखा श्रृंगार किया गया। नवीन विशेष बागा पहनाया गया। मंदिर के मंत्री श्यामसुंदर शर्मा व पहले आचर्य रत्नाकर शर्मा के सानिध्य में बाबा श्याम को सजा कर गुलाबों से मालिश की गई । प्रातः 8:30 बजे श्रृंगार आरती में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। जो निरंतर रात्रि 10:00 बजे वितरित होते रहा। प्रातः 10:00 बजे बाबा की बड़ी द्वादशी की विशेष ज्योति प्रज्वलित की गई। बारस की ज्योति व खीर चूरमा का प्रसाद का विशेष महत्व माना जाता है। सविता तोदी विसांत स्नेहा तोदी ने अपने परिवार के साथ बाबा की ज्योति जलाकर खीर चूरमा का प्रसाद अर्पित कर बाबा के दरबार में मत्था टेका।
दोपहर 12:15 बजे श्याम श्री श्याम व 52वें श्री श्याम भंडारा का प्रसाद अर्पित किया। श्रेष्ठ गौरी शंकर धरणीधरका के सुपुत्र रमेश धरणीधरका ने अपने परिवार के साथ श्री श्याम रसोई वह 52वे श्री श्याम भंडारे का प्रसाद निवेदन किया। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि अखंड ज्योति में आहुति देने के लिए भक्तों की दिनभर कतार लगी रही। भक्तजन कतार में घंटा भर इंतजार करने के बाद ज्योति में आहुति देकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। दोपहर एक बजे से आयोजित श्री श्याम रसोई में 500 से ज्यादा तथा श्री श्याम भंडारे में 8000से ज्यादा लोगो प्रसाद प्राप्त किया।
साईं काल 6:00 से विशेष भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री श्याम संघ के युवा भक्तों की टोली ने एक से बढ़कर एक भजनों का गायन कर बाबा का दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। रात्रि आठ बजे भोग लगाकर 8:30 बजे शयन आरती के समय मंदिर में पैर रखने की जगह नहीं थी।