बिरसा भूमि लाइव
रांची: विश्व हिंदू परिषद एवं श्री राम हनुमान सेना के संयुक्त तत्वाधान में डोरंडा श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्याय समिति मंदिर राजेंद्र चौक में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दो दिवसीय श्री शिव विवाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर के आचार्य आशुतोष मिश्रा ने बताया कि शोभायात्रा 18 तारीख को धापू कुआं उसे कुमा टोली होते हुए गोंडा के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए शिव मंदिर महावीर मंदिर पहुंचेगी।
17 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे भगवान शिव माता पार्वती जी का शुभ हल्दी, शाम चार बजे मेहंदी एवं संगीत, संध्या सात बजे श्री पार्वती जी का श्रृंगार एवं आरती संपन्न होगा। वही, 18 फरवरी को भव्य शिव बारात 3:00 बजे से खुशी से निकलेगी। संध्या 8:00 बजे जयमाला महा आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। शोभायात्रा बहुत ही धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी भव्य झांकी का भी आयोजन किया गया है।