बिरसा भूमि लाइव
रांची : राष्ट्रीय स्तर पर मोबाइल सेवा प्रदाता के रूप में अग्रणी सरकारी कंपनी बीएसएनएल सम्पूर्ण स्वदेशी तकनीक द्वारा निर्मित 4G के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने के लिए तैयार है। इसी कड़ी में झारखंड परिमंडल में भी पहला 4G BTS झारखंड की राजधानी रांची के सुदूर गांव कूचु में 22 अप्रैल को मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार द्वारा TCS एवं TEJAS के सर्कल हेड की उपस्थिति में चालू किया गया, जिसमें 40 Mbps स्पीड पाया गया। यह 4G बीटीएस स्वदेसी कंपनी TCS के द्वारा निर्मित किया गया है। इस मौके पर अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी पीजीएम सीएफए आशीष कुमार दास, पीजीएम सीएम रामाश्रय प्रसाद, जीएम बीए उमेश प्रसाद साह, जीएम इबी विजय कुमार मौर्य उपस्थित थे।
23 अप्रैल को जमशेदपुर के मुसाबनी प्रखंड के कूलमारा ग्राम में 4G Saturation प्रोजेक्ट के तहत एक और बीटीएस चालू किया गया है। इस स्वदेसी 4G बीटीएस का उद्घाटन विजय कुमार महाप्रबंधक जमशेदपुर के द्वारा किया गया।
बीएसएनएल अभी तक 633 टावरों का निर्माण 4G Saturation प्रोजेक्ट के तहत किया है जो कि प्रदेश के हर कोने में सुदुर्वर्ती इलाकों में फ़ैला है जहां कि आज भी किसी ऑपरेटर का सिग्नल नहीं है। इन सभी टावरों को क्रमशः शुरू किया जाएगा। इसके अलावे बीएसएनएल अपने 2G/3G सर्विस को सभी टावरों पर अपग्रेड कर 4G करेगा। मई महीने तक 400 बीटीएस में 4G सेवा के साथ चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। बीएसएनएल झारखंड परिमंडल राज्य की जनता को बेहतर सेवा देने के लिए हमेशा तत्पर रहा है।
4G बीटीएस के सफलतापूर्वक चालू करने में विदयाभूषण उपमहाप्रबंधक, रामेश्वर प्रसाद महतो उपमहाप्रबंधक, राकेश कुमार सहायक महाप्रबंधक, रमेश कुमार सहायक महाप्रबंधक, उत्तम कुमार उपमण्डल अभियंता, निखिल कुमार सिंह उपमण्डल अभियंता तथा रांची एवं जमशेदपुर की टीम ने अहम भूमिका निभाई।